AMBIKAPUR RECRUITMENT 2024: शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित……………. जानिए कब है अंतिम तिथि और कैसे करना होगा आवेदन
शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर ने अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन में कहा गया है की अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अन्तर्गत शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर मे रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमन्त्रित किया जाता है।
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 25.07.2024 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डॉक से अथवा स्वयं कार्यालय मे उपस्थित होकर समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दश्तावेज के साथ आवेदन जमा कर सकते है।
चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति-2024 के परिपालन मे किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता नीति-2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाईट rmdgirlspgcollege.ac.in से किया जा सकता है।
विस्तृत जानकारी संस्था के नोटिस बोर्ड और कॉलेज की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।