AMBIKAPUR: नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ स्वच्छता हेतु लोगों से की जा रही अपील………..समझाईश के साथ आवश्यक कार्यवाही भी जारी

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में शहरी व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है । कलेक्टर श्री कुंदन ने गत दिनों स्वयं नगर भ्रमण कर नगरीय व्यवस्था का मुआयना कर अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया था।


नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक ने सफाई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक लेकर नगर में विशेष सफाई अभियान के निर्देश दिए। जिसके पश्चात  अभियान के अंतर्गत सभी वार्डों में गैंग लगाकर नाली-नाले की सफाई के साथ- साथ सड़को, वार्डो एवम खुले प्लॉट में सघन सफाई का कार्य जारी है।


उड़नदस्ता टीम द्वारा बीते दिनों शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्रवाई की गई है। अब इसी कड़ी में स्वच्छता टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक नालियों की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही नालियों एवं सड़को पर आदतन कचरा फेकने वालों को समझाइश देते हुए जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला अस्पताल, मुखर्जी गली, महामाया मंदिर चौक क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए सफाई की गई तथा लोगों से इस अभियान में  सहयोग करते हुए नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें:  PNEUMONIA IN ELDERLY: सर्दियों में बढ़ जाती है बुजुर्गों में निमोनिया होने की संभावना ……… इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!