AMBIKAPUR: 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें की मिल जाये आसानी से जॉब?…………. करियर से जुड़ा हो कोई भी कन्‍फ्यूजन………….आज ही 30 सेकंड का वीडियो भेजे इस व्हाट्सप्प नंबर पर

12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन और जॉब को लेकर चिंतित रहने लगते हैं। करियर को सही दिशा देना आसान नहीं है। इसमें जरा भी गलती होने पर पूरी जिंदगी खराब होने का डर रहता है। और वैसे भी इन दिनों वैसे भी जॉब वर्ल्ड में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। 12वीं के बाद जो स्टूडेंट्स रेगुलर तीन या चार वर्षीय ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उनको भी समझ में नहीं आता की कौन सा कोर्स करें जिससे आसानी से जॉब मिल सकें और जो खुद की क्षमता के अनुसार समझ में भी आ जाये।

के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के करियर विशेषज्ञ से पूछें अपना प्रश्न

क्या आप इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि बड़े होकर आप कौन सी नौकरी करना चाहते हैं? कौन सा विषय पढ़ना है, यह चुनने में परेशानी हो रही है? आपने आगे बढ़ने का रास्ता तो चुन लिया है, लेकिन आपको नहीं पता कि आपको क्या पसंद है या आपकी रुचि किसमें है? क्या आपको कभी इस बात को लेकर अनिश्चितता महसूस होती है कि आपको अपनी पसंद के क्षेत्र में नौकरी कैसे मिलेगी? अगर आपके मन में नौकरी या करियर को लेकर कोई सवाल है, तो आप उन्हें के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के करियर विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं। आपको बता दें बेहतरीन करियर विशेषज्ञ आपके सवालों के जवाब देंगे।

बनायें 30 सेकंड का वीडियो

अपने सवाल का वीडियो बनायें और 07774359587 पर WhatsApp पर भेजें। सवाल पूछना और उन्हें भेजना आसान है, मुश्किल नहीं। अपने सवाल को 30 सेकेंड के वीडियो के रूप में इस वॉट्सऐप नंबर पर 07774359587 भेजें या QR स्कैन करें

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: आगामी 17 जुलाई को फिर से राम लला दर्शन का सरगुजा वासियों को मिलेगा मौका..............अगस्त और सितंबर में भी यात्रा के लिए तिथि निर्धारित

इन 3 बातों का रखें ध्यान

  • वीडियो Reel(Vertical) फॉर्मेट में हो
  • वीडियो ऐसे जगह पर शूट करें, जहां शोर न हो
  • अपना नाम, गाँव/शहर, स्कूल का नाम बताना न भूलें

हमें आपके सवालों का इंतजार है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!