AMBIKAPUR: अंबिकापुर को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा…………..अंबिकापुर से कोरबा रेलवे लाइन को मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ में खुशखबरी का दौर जारी है। जल्द ही सुदूर आदिवासी जिला सरगुजा भी एक नए रेलवे लाइन से जुड़ेगा। केंद्र सरकार ने कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है।  कोरबा-अंबिकापुर और गढ़चिरौली-बचेली के बीच 670 किमी लंबी लाइन बिछेगी। फाइनल सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने 16 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर और गढ़चिरोली से बचेली 490 किमी नई रेल लाइन बिछेगी। बीते दिनों CM विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी देने की मांग की थी।

CM साय ने x कर रेल परियोजना की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि अब आदिवासी जिला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फायदे नजर आ रहे हैं। 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी, जिसके सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए गंभीरता से सोचने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री  @narendramodi और रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में स्थित 2 प्रमुख शहर ऊर्जा नगरी कोरबा और अंबिकापुर के साथ आसपास के क्षेत्रों में बेहतर रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यातायात और माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ में इस समय 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 17 अगस्त 2024 का पंचांग...........कब है कजरी तीज व्रत?……जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…......पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ने बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं। कोरबा से अंबिकापुर रेल लाइन को मंजूरी मिलने से छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में स्थित दो प्रमुख शहरों ऊर्जा नगरी कोरबा एवं सरगुजा जिला का मुख्यालय अंबिकापुर शहर के साथ ही साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी बनाएगी, जिससे यात्री यातायात व माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा । इससे इन क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहन के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे। परियोजना के फाइनल सर्वे की मंजूरी का मतलब है कि अब इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम जल्द ही शुरू होगा, जिसके आधार पर आगे की योजनाएं बनाई जाएंगी ।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ का रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत होगा। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अंतर्गत 16 करोड़ 75 लाख रूपये लागत की कुल 670 किलोमीटर लंबी 2 नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन दो रेल लाइन परियोजनाओं में से गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए बचेली तक 490 किलोमीटर की नई रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति बस्तर के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है। इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। इससे बस्तर के सुदूर अंचल के लोग उच्च शिक्षा, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य और अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रेलमार्ग से सीधे शहर से जुड़ेंगे। समूचा बस्तर क्षेत्र विकास के उच्च आयामों को छुएगा। वहीं कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर की नई रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति कोरबा और सरगुजा के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है। इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 4 करोड़ 50 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA : जिले के शासकीय विद्यालयों में नीट और जेईई की कक्षाओं के लिए 20 अगस्त से पंजीयन होगा शुरू............इस दिन से होंगी कक्षाएं प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में रेल सुविधा के क्षेत्र में इन दोनों सर्वे को मिली स्वीकृति क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी, जिससे बस्तर और सरगुजा संभाग में रेल्वे सहित सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही इनसे हजारों-लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!