AMBIKAPUR: अम्बिकापुर-दुर्ग इंटरसिटी ट्रेन को मिली हरी झंडी………..शीघ्र ही इस ट्रेन का संचालन होगा प्रारंभ
अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर के मध्य त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र ही इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा। इस ट्रेन के कमर्शियल स्टॉपेज अंबिकापुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर रोड, बिजुरी, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस एवं दुर्ग में दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। वही अंबिकापुर से यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन की समय सारणी के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सभी कमर्शियल स्टॉपेज पर ट्रेन रुकेगी।
प्रमुख स्टेशनों की समय सारणी इस प्रकार रहेगी। दुर्ग से प्रस्थान प्रातः 08.40, रायपुर 09.30- 09.35, उसलापुर 11.45-11.55, अनूपपुर 14.30-14.45, अंबिकापुर 19.30 पहुंच। वहीं अंबिकापुर से यह ट्रेन प्रातः 07.15 पर प्रस्थान कर अनूपपुर 10.10-10.25, उसलापुर 12.55-13.05, रायपुर 14.45- 14.50 एवं दुर्ग पहुंच 15.55 रहेगी।