October 11, 2024 12:03 pm

AMBIKAPUR: राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन……. प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तय समय-सीमा में निराकरण के निर्देश

शासन के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर आमजनों से प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों ने अवलोकन करते हुए नियमानुसार तत्काल निराकरण किया।

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें फौती नामांतरण के 17 आवेदन, जमीन बटवारा के 4 आवेदन, सीमांकन का 1 आवेदन, किसान किताब 3 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र का 1 आवेदन, निवास प्रमाण पत्र का 1 आवेदन, अन्य राजस्व संबंधी 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 8 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया। 23 आवेदन के कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। वहीं शेष 20 आवेदनों पर कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर और तहसील स्तर पर शिविर किए जा चुके हैं। 17 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  PM MODI: अगले 100 दिन जुट जाना है... लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!