September 20, 2024 1:27 pm

AMBIKAPUR: विकसित भारत संकल्प यात्रा – अब शहरी क्षेत्रों में पहुंचेंगे एलईडी वाहन, नगर निगम अम्बिकापुर में विभिन्न वार्डों में 19 जनवरी से होगा शिविर का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायतों में शिविर सम्पन्न हुए।

कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में निर्धारित रुट एवं तिथि के अनुसार कुल 439 ग्राम पंचायतों में “मोदी की गारंटी वाली गाड़ी“ पहुंची। सभी शिविरों में कुल 2 लाख 72 हजार 793 लोगों को योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही लोगों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया, जिसमें 1554 सुरक्षा बीमा योजना, 1066 जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन प्राप्त हुए। वहीं इन शिविरों में हेल्थ कैम्प का भी आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गई। हेल्थ कैम्प में कुल 1,02,111 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया, जिसमें 94960 लोगों ने टीबी जांच, 35935 लोगों ने सिकलसेल जांच करवाया। शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 13999 लोगों ने गैस कनेक्शन हेतु आवेदन दिए। इसके साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न विभागीय योजनाओं के द्वारा भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजनाओं से लाभान्वित कुल 14,308 हितग्राहियों ने स्वयं आगे आकर योजनाओं के माध्यम से जीवन मे आए बदलाव से सभी को अवगत कराया।

शहरी क्षेत्रों में पहुचेंगे एलईडी वाहन, नगर निगम अम्बिकापुर में विभिन्न वार्डों में 19 जनवरी से होगा शिविर का आयोजन-

ग्राम पंचायतों में शिविर समाप्त होने के पश्चात अब शहरी क्षेत्रों में एलईडी वाहन के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने विभिन्न वार्डों में एलईडी वाहन पहुचेंगे। रूटचार्ट के अनुसार वाहन विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित होंगे, जहां लोगों को जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। 19 जनवरी को सुबह अटल आवास वार्ड नम्बर 04 में नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 5 एवं 7 से 10  तक के लोगों हेतु तथा दोपहर को खालापारा पंचानन वार्ड 06 में वार्ड नम्बर 06, वार्ड नं 16 से 23 एवं 27 में शिविर होगा। 20 जनवरी को सुबह नमनाकला पानी टकि झंझटपारा वार्ड नं 13 में वार्ड क्र 13,14,24,25,31,32,48 के लोगों हेतु एवं दोपहर को सियान सदन  वार्ड नं 12 में वार्ड नं  11,12,15,26,27,33,47 के लोगों हेतु शिविर होंगे। वहीं 21 जनवरी को सुबह बरेजपारा कम्युनिटी हॉल में वार्ड नं 34 से 39, वार्ड नं 42 से 46 तक के लोगों के लिए शिवर आयोजित होगा।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!