AMBIKAPUR: विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत नगरीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 19 से 21 फरवरी तक होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से 5 फरवरी से 25 फरवरी तक द्वितीय चरण का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के विभिन्न क्षेत्रों में 19 से 21 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। रूट चार्ट के अनुसार 19 फरवरी को सुबह चंबोथी तालाब में और दोपहर को गांधी स्टेडियम गोधन इंपोरियम में कैंप का आयोजन किया जाना है, इस हेतु एसई कैलास खरोले एवं रतनेश खनवर कैंप ऑफिसर तथा संबंधित वार्ड के सहा.राजस्व निरिक्षक एवं सिटी मिशन प्रबंधक एन.यु.एल.एम को सहायक कैंप ऑफिसर होंगे।
इसी प्रकार 20 फरवरी को सुबह रामानुज क्लब दर्रीपारा और दोपहर को तुलसी चौक गंगापुर में कैंप का आयोजन किया जाना है, इस हेतु कैलास खरोले एसई एवं प्रियंका पटेल एसई कैंप ऑफिसर तथा संबंधित वार्ड के सहा. राजस्व निरिक्षक एवं सिटी मिशन प्रबंधक एनयुएलएम सहायक कैंप ऑफिसर होंगे। 21 फरवरी को सुबह अटल चौक नवागढ़ अटल चौक नवागढ़ हेतु कैंप ऑफिसर निलम किंडो एसई एवं दोपहर में गादाघाट हमर क्लिनिक में कैंप हेतु कैप ऑफिसर सतिस रवि होंगे तथा संबंधित वार्ड के सहा. राजस्व निरिक्षक एवं सिटी मिशन प्रबंधक एनयुएलएम सहायक कैंप ऑफिसर होंगे।