AMBIKAPUR: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के आवेदकों के लिए निःशुल्क कोचिंग होगी शुरू, 16 फरवरी तक आवेदन करने का मौका


अंबिकापुर 15 फरवरी 2024/ उपसंचालक रोजगार ने बताया कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए है। आवेदकों के लिए 17 मार्च को कम्प्युटर से आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा होनी है। सरगुजा जिले के निवासी ऐसे आवेदक जिन्होने अग्निवीर भर्ती से आवेदन किया है। उन्हें निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 16 फरवरी तक आवेदन का मौका दिया गया है। निःशुल्क कोचिंग के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में संपर्क करें अथवा मोबाईल नंबर 9669599439 पर संपर्क कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के बाद मिली पावती को दिखाना आवश्यक किया गया है।

नियत तिथि तक समस्त आवेदक निःशुल्क कोचिंग हेतु संपर्क कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती नर्सिंग सहयोगी, ट्रेडमैन, महिला सैन्य बल सहित विभिन्न पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च तक आमंत्रित

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!