मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों की जिलेवार सूची प्रदान करते हुए अस्थाई संविदा पदस्थापना जिला स्तर पर किए जाने हेतु राज्य कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त संबंध में जिले द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से प्राप्त प्राथमिकता से भरे जाने वाले रिक्त पदस्थापना स्थल अनुसार काउंसलिंग आयोजित कर प्राप्त सूची के वरियताक्रमानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अस्थायी संविदा पदस्थापना की प्रक्रिया किया जाना है। काउंसलिंग 29 मई को प्रातः 10ः30 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में होगी। अधिक जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेबसाइट www.surguja.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |