AMBIKAPUR: नगरीय निकाय स्तर पर शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन……. शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं से आमजनों को कराया गया अवगत,130 लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने कराया पंजीयन
अंबिकापुर 09 फरवरी 2024/ शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में नागरिको को अवगत कराने तथा योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन करवाने हेतु नगरीय निकाय स्तर पर शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के माता राजमोहिनी भवन में शुक्रवार को किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका निगम के आयुक्त श्री टेकचंद अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में नागरिको को अवगत कराया गया तथा योजनाओं का ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरवाए गए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिधि श्री आलोक दुबे, श्री मधुसुदन शुक्ला, श्री रमेश जायसवाल, श्री हरविन्दर सिंह,श्री अजय सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित आमजनो को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महतारी वंदन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में डॉ. आयुष जायसवाल द्वारा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में श्री अंकुर गुप्ता के द्वारा, सामाजिक सुरक्षा एवं अटल पेंशन योजना के बारे में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिपेन्दर यादव द्वारा,आयुष्मान कार्ड के बारे जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अनुज रवि द्वारा, प्रधानमंत्री स्वनिधि के बारे में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सिटी मिशन प्रबंधक श्री सौरभ राय के द्वारा जानकारी दी गयी एवं उज्जवला योजना के बारे में खाद्य विभाग के श्री जे.आर.भगत के द्वारा जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम स्थल में कुल 130 लोगो का विभिन्न योजनान्तर्गत पंजीयन कराया गया।