AMBIKAPUR: नगर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बेहतर आवागमन व्यवस्था हेतु दुकानों के सामने से सामान हटाने दी गई समझाइश

दोस्तों के साथ इस समाचार को शेयर करें:

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को नगर निगम अम्बिकापुर एवं यातायात पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा देवीगंज रोड, ब्रह्म रोड एवं अग्रसेन चौक में आवागमन की व्यवस्था बेहतर करने यहां स्थित दुकानों में सामने डिस्प्ले हेतु रखे सामान को हटाने के लिए संबंधित दुकानदारों को समझाइश दी गई।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक लेकर कलेक्टर ने शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुन्दन ने पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर संयुक्त निरीक्षण करते हुए वेंडरों, दुकानदारों, रिक्शा चालकों को समझाइश देने के निर्देश दिए थे।

अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |

 

इसे भी पढ़ें:  SURAJPUR: कुदरगढ़ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

इसे भी पढ़ें