कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2023-24 की तैयारी हेतु व्यापक स्तर पर ग्रामवार कृषक चौपाल बीज, उर्वरक एवं वर्मी खाद का उठाव कराने, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालक एवं मत्स्य पालन करने वाले कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड का निर्माण कराते हुए ऋण स्वीकृति पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-केवाईसी आधार सीडिंग एवं लैड सीडिंग कार्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करने विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। 25 मई से 31 मई 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक जिले के समस्त ग्रामवार में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं संबंधित विभागों को शिविर कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अग्रिम बीज उर्वरक एवं वर्मी खाद का उठाव कराने, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालक एवं मत्स्य पालन करने वाले कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड का निर्माण कराते हुए ऋण स्वीकृति, पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-केवाईसी आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कार्य कराना सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |