मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस.सिसोदिया ने बताया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। एनक्यूएएस से मतलब है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। इसी क्रम में राज्य के अन्य जिलों के साथ सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डकई का नामांकन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के दो सदस्यीय दल (श्री दिनेश कुमार सिंह, जयपुर, राजस्थान एवं निरल कुजूर, रांची झारखण्ड) के द्वारा मंगलवार को जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा अन्तर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डकई का राष्ट्रीय स्तर के दल द्वारा बेहतर प्रबंधन, गुणवत्ता, चिकित्सकीय सेवायें का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व सरगुजा जिले के 04 स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुण्ड्रा, रघुनाथपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रबंधन, गुणवत्ता एवं चिकित्सकीय सेवायें हेतु सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया।
उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस में वैधानिक और विधिक अनुपालन एनक्यूएएस के अनुसार किसी सुविधा केंद्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अनुमोदन या प्रमाणन प्राप्त करना अनिवार्य है। यह सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने हेतु एक पहल है। इस पहल के तहत, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जो स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के प्रोटोकॉल के अनुकरणीय प्रदर्शन मानकों को प्रदर्शित करेंगी उन्हें पुरस्कार और प्रशस्ति प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला स्तर से बीएमओ डॉ0 इमरान, डीपीएम डॉ0 पुष्पेन्द्र राम, श्रीमती प्रियंका कुरील, डॉ0 वर्षा शर्मा, डॉ0 प्रीति मॉनिक, श्री कम्बी शेखर राव, सुश्री निशा कुजूर, हिरादन टेकाम, संगीता चौधरी उपस्थित थे।

अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |