AMBIKAPUR: मैनपाट महोत्सव 2024 में महोत्सव स्थल में फूड जोन हेतु दुकान निर्माण के आवेदन 21 फरवरी तक आमंत्रित
मैनपाट महोत्सव 2024 का आयोजन 23, 24 एवं 25 फरवरी को निर्धारित है। महोत्सव स्थल में फुड जोन हेतु दुकान का निर्माण किया जाना है। जनपद पंचायत मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि निर्माण किए जाने वाले 40 दुकानों हेतु इच्छुक व्यक्ति 21 फरवरी तक जनपद पंचायत मैनपाट कार्यालय में उपस्थित होकर दुकान आबंटित करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रति दुकान तीन दिन हेतु निर्धारित शुल्क 6100 रुपए देय होगा, दुकानों हेतु समूह को प्राथमिकता दी जाएगी, दुकान मैनपाट महोत्सव दिवस 3 दिन के लिए आबंटित होगी। व्यवसायी को एक मुक्त राशि जमा करना अनिवार्य होगा। दुकान 15×15 साईज के साथ एक कुर्सी, एक नग टेबल के साथ एक बल्ब शामिल है। अलग से सामान लेने पर अतिरिक्त शुल्क देय होगा, किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपाट का निर्णय अन्तिम एवं दोनों पक्षों को मान्य तथा बाध्यकारी होगा।