AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न…….. सर्व अधिकारी- कर्मचारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें, अनुपस्थित पाए जाने वालों पर होगी कार्यवाही

आगामी 08 और 09 फरवरी को विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन,पीवीटीजी समुदाय के वंचित हितग्राहियों को पीएम जनमन योजना के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

महतारी वंदन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना, पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु गम्भीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने  कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालयीन समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर अनुशासित होकर अपने सौंपे गए दायित्वों का निष्पादन करें। निर्धारित कार्यालयीन समयावधि में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिवस के वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस हेतु अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक को कार्यालयों में आकस्मिक जांच के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री भोस्कर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों को शासन की समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 126 ग्राम एवं ग्राम पंचायतों के 199 बसाहटों में 08 और 09 फरवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभाग पीएम जनमन योजना के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं को लाभान्वित करने आवश्यक कार्यवाही में लग जाएं।  उन्होंने कहा कि पीवीटीजी समुदाय के शत-प्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाणपत्र बनाया जाना हमारी प्राथमिकता है, जांच करें और वंचितों का जल्द जाति प्रमाणपत्र बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अब तक बन चुके जाति प्रमाण पत्र का वितरण जल्द विद्यालयों में करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा एवं पेयजल की सुविधा लोगों तक पहुंचने वाली निरन्तर प्रक्रिया है, लोगों को इन सुविधाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। वहीं जिन बसाहटों में विद्युत सम्बन्धी समस्या है वहां कार्ययोजना बनाकर तत्काल निराकरण की कार्यवाही करें।

इसे भी पढ़ें:  PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र का दावा, 6 महीने में 7.5% बढ़ गई भारत की जीडीपी

बैठक में कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के सम्बंध में कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है,योजना का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाने गम्भीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही करें जिससे कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक और श्री एएल ध्रुव, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!