AMBIKAPUR: शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व में शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को ईवीएम डेमोंस्ट्रेसन कर मतदान की प्रक्रिया एवं मतदान के महत्व को समझाया गया। इस दौरान  बताया गया कि जन साधारण के मन मे वीवीपैट एवं ईवीएम के प्रति विश्वास उत्पन्न करना है, ताकि वे सुनिश्चित हो सकें कि उनका वोट उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को दिया जा रहा है। इसके साथ ही जन साधारण के मन में ईवीएम के प्रति विश्वास पैदा करना, किसी भी प्रकार के संशय को दूर करना और ऐसे मतदाता जो पहली बार वोट देने जाएं उनके अंदर के संशय को समाप्त करना है।

महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं स्वीप नोडल श्रीमती प्रियंका सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे महाविद्यालय के छात्राओं का वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म-06 भराकर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु कार्यवाही की गई है। श्री अरूण राय एवं श्री दिलीप सिंह के द्वारा छात्राओं को वीवीपैटी व ईवीएम का डेमोंस्ट्रेशन कराते हुये विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद खालिद हुसैन,  सहायक प्राध्यापक श्रीमती रीता सिंह,बीपीओ कमलेश वर्मा, सत्यनारायण भगत, रजनीष मिश्रा, अभिलाष खरे, कॉलेज के कैम्पस एम्बेसडर सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी- प्रवेश परीक्षा 04 फरवरी को आयोजित

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!