AMBIKAPUR: मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया फायर फाइटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम, आपात स्थिति में बचाव करने के दिए गए टिप्स
अम्बिकापुर 29 मई 2024/ भीषण गर्मी की स्थिति के मद्देनजर आग जनित दुर्घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए, दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय और अग्नि शमन यंत्र के उचित संचालन हेतु मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज डीन डॉ रमणेश मूर्ति की पहल पर कार्यक्रम का आयोजन श्री अंजनी तिवारी एवं टीम जिला अग्नि शमन विभाग के द्वारा प्रातः 11ः15 बजे महाविद्यालय उद्यान में किया गया।
इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय परिसर में कार्यरत समस्त 200 फैकल्टी, अधिकारी, कर्मचारी, तथा अध्ययनरत् विद्यार्थी उपस्थित हुए और प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान अग्निशमन टीम द्वारा आगजनी की आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों पर महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए।