September 20, 2024 1:17 pm

AMBIKAPUR: जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने लगाई क्रॉसकन्ट्री दौड़

अम्बिकापुर 26 मई 2024/ जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई से 04 जून 2024 तक किया जा रहा है। रविवार को विभिन्न विधाओं में खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 500 खिलाडियों का क्रॉसकन्ट्री दौड़ गाँधी स्टेडियम से प्रतापपुर नाका मुख्य वन संरक्षक कार्यालय वन विभाग के पीछे जंगल के रास्ते तक किया गया। इसके साथ ही खिलाड़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने कहा गया।

इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री रामकुमार सिंह, खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सिन्हा, श्री देवनाथ एक्का श्री अमर सिंह, खेल प्रशिक्षक श्री पवनीत गिल, श्री आकाश गुप्ता, श्री गन्नू खत्री, अमन सिंह, श्री मृत्युजय त्रिपाठी, श्री राकेश मिश्र श्री अनिल सिंह के साथ आमजन उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2024, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में आज खिताबी मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की जंग, मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!