AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवापारा का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री विलास भोसकर गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,नवापारा औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने ओपीडी, फार्मासिस्ट,लैब, सोनोग्राफी, सिकलिंग, किमोथेरेपी, टीकाकरण सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक रजिस्टर और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को एनक्यूएएस की तैयारी किये जाने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मरीजों से दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने पर्ची काउन्टर, दवा वितरण काउन्टर में मरीजों को धूप और गर्मी से राहत देने के लिए तत्काल शेड को गेट तक लगाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य टीम की सराहना भी की। उक्त निरिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएन गुप्ता, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, सहित स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकरी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  Roadshow: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में करेंगे 2 रोड शो.......... हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!