September 8, 2024 11:41 am

AMBIKAPUR: लोकसभा निर्वाचन 2024- मतदान पश्चात स्ट्रांग रूम किया गया सील, कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात 4 जून को होगी मतगणना

अम्बिकापुर 08 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 7 मई को मतदान सम्पन्न हुआ तथा 4 जून को मतगणना होनी है। मतदान पश्चात मतदान दलों के वापस लौटने पर मतदान सामग्री को शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज, अम्बिकापुर में जमा किया गया। पॉलीटेक्नीक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को जमा करने के बाद सील किए जाने की कार्यवाही की गई।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात हैं।प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  COVID Vaccine: दुनिया भर से एस्ट्राजेनेका ने वापस मांगी अपनी कोरोना वैक्सीन, क्या ब्‍लड क्‍लॉटिंग का खतरा है दवा के वापसी का कारण...... पढ़े पूरी खबर

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!