AMBIKAPUR: मतदान के लिए गजब उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारें, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं फील्ड पर लोगों से की मुलाकात, व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक

अम्बिकापुर 07 मई 2024/ 7 मई की सुबह अनोखी रही। मतदान दिवस पर लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिला। मतदान शुरू होने से पूर्व ही लोग मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर भी स्वयं फील्ड पर उतरे और मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति में जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की मदद के लिए की गई व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और अच्छी व्यवस्था के लिए सराहना की।


जिले में वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है। 393 मतदान केंद्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी सीधे भारत निर्वाचन आयोग और सीईओ कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है। साथ ही जिले में भी पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है।


मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों का जायजा लेने निकले कलेक्टर


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकले। उन्होंने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर पालिका निगम विद्यालय, जाकिर हुसैन वार्ड में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सुव्यवस्थित मतदान कराने मतदान दलों को निर्देशित किया।


शांतिपूर्ण निर्वाचन का जायजा लेने निकले कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने लुण्ड्रा के आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र 154 रघुनाथपुर में पहुंचकर व्यवस्था देखी। यहां ईको फ्रेंडली मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला अहिरपारा, बटवाही संगवारी मतदान केंद्र और शासकीय प्राथमिक शाला खुटरापारा बटवाही का भी निरीक्षण किया गया।

इसे भी पढ़ें:  T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप पर आतंकी हमला, उत्तरी पाकिस्तान से मिली धमकी- रिपोर्ट

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!