AMBIKAPUR: मतदाता जागरूकता अभियान में होटल पंचानन ने भी की पहल, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर को सौंपा पत्र……. मतदान दिवस पर वोट करने वाले मतदाताओं के लिए रूम बुकिंग और कार्ट ऑर्डर पर ऑफर

अम्बिकापुर 03 मई 2024/ मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने जिले के एक और निजी संस्थान ने भागीदारी निभाने की पहल की है। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर से मुलाकात कर होटल पंचानन प्रबंधन ने उन्हें पत्र सौंपा है।


होटल पंचानन प्रबंधन द्वारा होटल में रूम बुकिंग पर 25 प्रतिशत और कार्ट ऑर्डर पर 20 प्रतिशत की छूट रखी गई है। यह ऑफर 7 मई से लेकर 12 मई 2024 तक वैध होगा। वोट करने के बाद उंगली पर लगी मतदान की नीली स्याही दिखाने के बाद ही ऑफर का लाभ मिलेगा।


होटल प्रबंधन ने मतदान जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को अवश्य निभाने लोगों से अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: पाक सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर- भारत हमारा 'कट्टर प्रतिद्वंद्वी', कश्मीर का समर्थन करता रहेगा पाकिस्तान

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!