AMBIKAPUR: मतदाता जागरूकता के लिए होटल पर्पल आर्किड एंड रिसॉर्ट ने की कार्ट ऑर्डर और रूम बुकिंग पर छूट की घोषणा, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर को सौंपा पत्र, आम जन से वोटिंग की अपील की………. 7 मई से 10 मई तक ऑफर, उंगली में मतदान की नीली स्याही लगे होने पर मिलेगा लाभ
अम्बिकापुर 02 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में अब जिले में निजी संस्थान भी मतदाता जागरूकता के लिए अनुकरणीय पहल में आगे आ रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर को मतदाता जागरूकता के लिए होटल पर्पल आर्किड एंड रिजॉर्ट के महाप्रबंधक ने पत्र सौंपा है। जिसमें अ ला कार्ट ऑर्डर में 25 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है। साथ ही 25 प्रतिशत की छूट रूम बुक करने पर मिलेगी। यह सुविधा 7 मई से 10 मई तक उंगली में मतदान की नीली स्याही लगे होने पर ही मिलेगी।
होटल एंड रिसॉर्ट प्रबंधन ने अपील करते हुए कहा है कि 7 मई को अधिक से अधिक लोग मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित भी करें। वोटिंग का प्रतिशत निश्चित ही बढ़ेगा।