AMBIKAPUR: शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नवीन रिक्त 17 सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित…….. प्रवेश फॉर्म मिलेगा निःशुल्क, कन्या क्रीड़ा छात्रावास अम्बिकापुर में 01 मई से 20 जून तक कार्यालयीन अवधि में प्राप्त कर सकते हैं
अम्बिकापुर 01 मई 2024/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नवीन रिक्त 17 सीटों में प्रवेश हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रवेश पंजीयन फॉर्म निःशुल्क होंगे, जो कन्या क्रीड़ा छात्रावास अम्बिकापुर में 01 मई से 20 जून तक कार्यालयीन अवधि में प्राप्त किए जा सकेंगे। यह प्रवेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए है, जिसमें कक्षावार निर्धारित आयु कक्षा 6वीं – 11 वर्ष और कक्षा 9वीं – 14 वर्ष है। कक्षा 6वीं की छात्राओं तथा खिलाड़ी छात्राओं तथा ऊंचे कद की छात्राओं को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया प्रातः 7ः00 बजे से दिनांक 25 जून एवं 26 जून को प्रारंभ होगी। चयन प्रक्रिया में उछाल, शरीर का ऊपरी भाग मोड़ना, 50/100 मीटर दौड़, सिट अप, पुश अप, बाल थ्रो, शटल रन, लंबी कूद, स्टैंडिंग ब्रांड जम्प और 400-800 मीटर दौड़(सहन शक्ति परीक्षण) शामिल होगा।
चयन मेरिट के आधार पर होगा, मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 01 जुलाई को मध्यान्ह पश्चात् होगा, सीटें रिक्त होने पर मेरिट क्रम से भरी जाएंगी। छात्राओं को चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा एक फोटो की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
विस्तृत जानकारी के लिए खेल अधिकारी क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर के मोबाईल नम्बर 79998-45660 एवं अधीक्षिका, कन्या क्रीड़ा परिसर अम्बिकापुर 98931-61535 पर कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।