AMBIKAPUR: सत्कार शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित

अम्बिकापुर 01 मई 2024/ कार्यालय कलेक्टर सत्कार शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 03 दीपक कुमार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा द्वारा सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन के दौरान सौंपे गए दायित्वों के साथ-साथ जिला कार्यालय के सत्कार शाखा के कार्यों में घोर लापरवाही बरते जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में उनके मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार, मैनपाट के कार्यालय ने नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इसे भी पढ़ें:  Assembly Elections 2024: बिग बॉस से चर्चित ट्रांसजेंडर प्रतिभागी तमन्ना इस विधानसभा सीट पर पवन कल्याण को देंगी चुनौती

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!