September 20, 2024 1:28 pm

AMBIKAPUR: निर्वाचन कार्य में बगैर अनुमति अनुपस्थित सहायक ग्रेड 03 को कारण बताओ नोटिस जारी

अम्बिकापुर 01 मई 2024/ जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 मेघराज राजवाड़े को सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना कार्य से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो निर्वाचन कार्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अंतर्गत एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कृत्य पर उक्त को समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। जवाब संतोषप्रद ना होने पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  FAKE VIDEO: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में एक्शन........ झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट सस्पेंड

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!