AMBIKAPUR: मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएंगे पहाड़ी कोरवा मतदाता…… कलेक्टर की चिट्ठी मतदाताओं के नाम और आमंत्रण पत्र लेकर बसाहट पहुँची जिला प्रशासन की टीम, शत-प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई गई शपथ
अम्बिकापुर 30 अप्रैल 2024/ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम रेम्हला के पहाड़ी कोरवा बसाहट में विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने जिला प्रशासन की टीम उनके बीच पहुंची। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर की मतदाताओं के नाम चिठ्ठी एवं चुनाव पर्व में शामिल होने आमंत्रण पत्र का मतदाताओं के बीच वाचन किया गया। जनपद पंचायत सीईओ लखनपुर श्री वेद प्रकाश पाण्डेय ने पहाड़ी कोरवा मतदाताओं और ग्रामीणों को मतदान के महत्व को बताया, उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है। इसलिए 07 मई को मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में पिछले निर्वाचनों में मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान के प्रति सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं को रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।