AMBIKAPUR: निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर भृत्य निलंबित
विकासखण्ड सीतापुर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल केरजू के भृत्य मनीष कुमार खाखा की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन के तहत स्ट्रॉग रुम अम्बिकापुर में ईवीएम मशीन एवं अन्य सामग्री डीओ के स्ट्रॉग रुम से आरओ के स्ट्रॉग रुम में रखे जाने हेतु दिनांक 09 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे से कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट परिसर अम्बिकापुर में उपस्थित लगाई गई थी जहां उक्त भृत्य समय सीमा में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे जिससे चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा ने बताया कि भृत्य मनीष कुमार खाखा को घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता के तहत नियमानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीतापुर निर्धारित किया गया है।