AMBIKAPUR: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाए जाने शांति समिति की बैठक संपन्न……. उल्लास और जिम्मेदारी के साथ त्योहार मनाते हुए आचार संहिता का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए – कलेक्टर
त्योहारों पर पार्किंग, यातायात सहित अन्य व्यवस्था की होगी बेहतर कार्ययोजना, अनुशासन का रखें ध्यान – एसपी
अम्बिकापुर: कलेक्टर श्री विलास भोस्कर एवं एसपी श्री विजय अग्रवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री भोस्कर ने समिति के सदस्यों और समाज प्रमुखों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि आगामी समय में लगातार विभिन्न त्योहार आ रहे हैं। इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता भी लागू है। जिले में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिला शांति और भाईचारे की मिसाल है। इसे बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आगामी समय में नवरात्र पर्व, ईद उल फितर, रामनवमी आदि पर्व हैं। इस दौरान विद्युत, पानी, यातायात की समस्त व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जायेंगी। साथ ही सरगुजा वासी होने के नाते हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करना होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बैठक में कहा कि जिले में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में शहर में त्योहारों के दौरान लगाए जाने वाले बैनर पोस्टर पर कहा कि त्योहार बीत जाने के बाद इस तरह बैनर पोस्टर निकाल लिए जाएं जिससे किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जिले में बीते दिनों हुई गंभीर घटना की पुनरावृति ना हो, इसके लिए गंभीर चिंतन जरूरी है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों और समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन और नियंत्रण बनाए रखने लोगों को हिदायत दें जिससे जिले की शांति भंग ना हो। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के साथ विभिन्न समाज के स्वयंसेवकों की भी मदद ली जाएगी। साथ ही त्योहारों के मद्देनजर पार्किंग, यातायात की व्यवस्था के लिए भी स्थल निरीक्षण कर बेहतर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। समिति के सदस्यों द्वारा नवरात्र पर्व पर महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक आवाजाही पर पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में भी व्यवस्था बनाने, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाने जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, ईदगाह में विद्युत और पानी की व्यवस्था, शहर में बेहतर यातायात, नवरात्र के दौरान खुले में मांस विक्रय पर नियंत्रण, सघन रात्रि पेट्रोलिंग सहित विभिन्न सुझाव रखे गए जिस पर कलेक्टर एवं एसपी ने यथासंभव अमल किए जाने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित समिति के सभी सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।