AMBIKAPUR: सरगुजा संभाग आयुक्त श्री चुरेंद्र ने ली सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक, प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

सरगुजा विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्यों सहित लंबित उपयोगिता और कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की समीक्षा की
अम्बिकापुर 03 अप्रैल 2024/ सरगुजा संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेंद्र की उपस्थिति में बुधवार को सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त ने वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 तक पूर्ण, अपूर्ण और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में सरगुजा विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही संभागायुक्त ने वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 तक सभी जिले के जनपद पंचायतों के पूर्ण कार्यों के लंबित उपयोगिता और कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की भी समीक्षा की और शीघ्र प्रमाण पत्रों को सहायक आयुक्त कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कर शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में संभागायुक्त ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अपने दायित्व गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय अमले को मुख्यालय में रहने और फील्ड में रहकर काम करने कहा। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए पंचायत के आय के स्त्रोत को बढ़ाने पर कार्ययोजना बनाएं। साथ ही उन्होंने पंचायत में वृहद वृक्षारोपण करने, पंचायत नर्सरी तैयार करने कहा। उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत शासकीय कार्यशैली को मजबूत करने लगातार कार्यालयों, स्कूलों, पीडीएस, आंगनबाड़ी सहित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। इसके साथ ही कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष कार्ययोजना के तहत काम करें। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा एवं घुमंतू मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए नगरीय निकाय एवं पंचायत की टीम को समन्वय कर कार्यवाही करने कहा। इसी तरह उन्होंने श्रमदान के जरिए शासकीय कार्यालयों में जल संरक्षण के लिए सोखता गड्ढा तैयार करने कहा जिससे वर्षा ऋतु में जल संरक्षण हो सके। बैठक में सरगुजा संभाग अंतर्गत समस्त जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, सीईओ जनपद पंचायत एवं एसडीओ आरईएस उपस्थित रहे।
