AMBIKAPUR: कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम बेमौसम बारिश से किसानों को हुई फसल क्षति का रही आंकलन

अम्बिकापुर 20 मार्च 2024/ सरगुजा जिले में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण सरगुजा विभिन्न ग्रामों में किसानों की फसलों को क्षति की आशंका है, जिसपर कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है और कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम को संयुक्त रूप से क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर किसानों को हुई क्षति का आंकलन करने राजस्व और कृषि विभाग के मैदानी अमले सर्वेक्षण कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर बेमौसम बारिश के कारण हुए फसल क्षति का सर्वेक्षण कर आंकलन किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश अनुसार प्रभावित गांव में किसानों के साथ मौके पर जाकर किसानों की उपस्थिति में क्षति का आंकलन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को जो फसल की क्षति हुई है, उसका रकबा परीक्षण किया जाए तथा पात्र किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 क्रमांक 4 के तहत प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिये जाने के प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही की जाए।

नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बनसिंह नेताम ने बताया कि फसल क्षति के सर्वेक्षण के साथ पशु क्षति का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में तहसील मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह में कृषक कौशिल्या को 07 पशु गाज गिरने से मृत्यु पर पशु क्षति हुई जिसका मौके पर पंचनामा बना कर प्रकरण बनाया गया।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 20 मार्च 2024 का राशिफल......... जाने कैसा रहेगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!