AMBIKAPUR: लोकसभा निर्वाचन 2024- शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

अम्बिकापुर 20 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु स्वीप अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

जिसके तहत सरगुजा जिले के शासकीय आईटीआई कॉलेज अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आकाशवाणी चौक अंबिकापुर में नुक्कड़ नाटक एवं फ्लैश मोब का आयोजन किया गया। इसी प्रकार सरगुजा जिले की स्वीप जिला आईकॉन सीनियर सिटीजन सुश्री वंदना दत्ता के द्वारा अग्रसेन भवन अंबिकापुर में आयोजित सम्भाव महिला मंच सेवा किटी समूह, वसुधा महिला मंच के सदस्यों के कार्यक्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक किया गया, स्वीप की जिला आइकॉन के द्वारा उपस्थित महिला प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाया गया।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ, एबीईओ, बीआरसी तथा सभी स्कूलों के प्राचार्यों की ली बैठक

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!