AMBIKAPUR: शहरी क्षेत्रों में शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा…… अम्बिकापुर एवं लुण्ड्रा विधायक और कलेक्टर ने अटल आवास वार्ड 04 में आयोजित शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने लोगों को किया प्रेरित

मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 10 महिलाओं को किया गया लाभान्वित, स्वच्छता दीदियों को 10 नए ई रिक्शा का वितरण, 25 लोगों को मिले नवीन आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं से वंचितों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित  भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा के सफल आयोजन के पश्चात शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई।
शुक्रवार को अम्बिकापुर के अटल आवास वार्ड नम्बर 04 में वार्ड क्रमांक 1 से 5 एवं 7 से 10  तक के लोगों हेतु शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में योजनाओं से सम्बंधित हितग्राही उपस्थित थे। शिविर में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के द्वारा आमजनों को जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न विभागों से सम्बंधित स्टॉल भी लगाए गए हैं।
इस अवसर पर अतिथियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने लोगों को प्रेरित किया। शिविर में योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन लेकर निराकरण की भी प्रक्रिया की जा रही है, जिसका लाभ निश्चित रूप से लोगों को मिल रहा है।

कलेक्टर श्री भोस्कर ने शिविर में उपस्थित लोगों को योजनाओ का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां शिविर में सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने जिला प्रशासन की टीम उपस्थित है। सभी विभागों के स्टॉल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं, वहीं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी इसका लाभ ले एवं आपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें।

इसे भी पढ़ें:  Weather Alert: देश में अभी और सताएगी ठंड......... 21 जनवरी तक शीतलहर से कांपेगा उत्तर भारत

इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 10 महिलाओं को योजना का लाभ देते हुए गैस चूल्हा वितरण किया गया। स्वच्छता दीदियों को भी 10 नए ई रिक्शा का वितरण किया गया, साथ ही 25 लोगों को नवीन आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में मौजूद लोगों को विकसित भारत बनाने में योगदान देने का संकल्प भी दिलाया गया।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!