AMBIKAPUR: महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम अब होगा गणपति धाम

अम्बिकापुर 13 मार्च 2024/ सरगुजा जिले में मौजूद महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गणपति धाम किया गया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार सरगुजा जिले में मौजूद महामाया पहाड़ (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम गणपति धाम करने का प्रस्ताव कलेक्टर सरगुजा तथा प्रधान वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छग की अनुशंसा सहित संदर्भित पत्र के माध्यम से भेजी गई थी।

उपरोक्त नामकरण के प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा सहमति दी गई है। इसलिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छग अनुशंसा तथा सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति के आधार पर सरगुजा जिले में मौजूद महामाया पहाड (हाथी पखना) स्थित ऑक्सीजन पार्क का नामकरण “गणपति धाम” किया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि वन विभाग के सहमति केवल नाम परिवर्तन तक ही है, परन्तु इस पहाड़ पर कोई भी गैर वानिकी गतिविधि हेतु वन (संरक्षण एवं सर्वधन)अधिनियम 1980 के तहत भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, नई दिल्ली से स्वीकृति लिया जाना आवश्यक होगा।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: सीजीपीएससी की परीक्षाएं यूपीएससी की तर्ज पर करने आयोग गठित

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!