AMBIKAPUR: शक्ति वंदन अभियान- 06 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं से करेंगे संवाद……… जिले के कुल 11 स्थानों पर जुटेंगी स्व सहायता समूह एवं संगठनों की महिलाएं

अम्बिकापुर 04 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 06 मार्च को स्व-सहायता समूहों से जुडी महिलाओं के साथ संवाद किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के कुल 270 स्थानों पर किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री स्व सहायता समूह एवं संगठनों की महिलाओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।

कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में कुल 11 स्थानों में कार्यक्रम होंगे। जिस हेतु आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में अम्बिकापुर ग्रामीण क्षेत्र का, लुण्ड्रा (बटवाही), बतौली, मैनपाट,लखनपुर, लखनपुर पूर्वी, सीतापुर, उदयपुर, दरिमा, नवानगर, धौरपुर में आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Rolls Royce: ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत इतनी कि आ जाएं 3000 से ज्‍यादा मारुति बलेनो

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!