AMBIKAPUR: कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक…..मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एनआरएलएम सहित अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति के सम्बन्ध में हुई विस्तृत चर्चा
मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एनआरएलएम सहित अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति के सम्बन्ध में हुई विस्तृत चर्चा
कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में गम्भीरता बरतें, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री भोस्कर ने जिले में स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए इनके लिए स्वीकृत किए गए आवासों के निर्माण को गम्भीरता से लें। इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में एक विशेष स्थल चिन्हांकित कर पीवीटीजी हेतु स्वीकृत आवास का निर्माण करवाने आवास कॉलोनी बनाने कार्ययोजना बनाएं। कॉलोनी में आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो, यहां डबरी, तालाब, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, सड़क, पौधारोपण, क्रीड़ा स्थल आदि हेतु कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने इस हेतु जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ आरईएस तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री भोस्कर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मानव दिवस, आधारित भुगतान की समीक्षा, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, सौ दिवस के रोजगार प्राप्त करने वाले परिवार सहित अन्य कार्य जैसे बिन्दुओं पर जानकारी ली।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे स्वच्छता कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन बिहान योजनांतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।