AMBIKAPUR: मैनपाट महोत्सव 2024 समापन समारोह- प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल की सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, पलाश मुच्छल ने भी खूब जमाया रंग……….. स्थानीय गायकों ने भी दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी

अम्बिकापुर 26 फरवरी 2024/मैनपाट महोत्सव 2024 के समापन समारोह की शाम में सुरों की महफ़िल सजी जहां प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों, स्थानीय गायकों ने अपने आवाज का जादू बिखेरा और देर शाम हजारों की संख्या में दर्शक महोत्सव स्थल पर डटे रहे। मैनपाट महोत्सव में बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कौन तुझे यू प्यार करेगा, चाहूं मैं या ना जैसे लोकप्रिय गानों पर दर्शक झूमे, वहीं संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल ने भी बॉलीवुड गानों की धुन से खूब रंग जमाया।

मैनपाट महोत्सव के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर ने भी पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। स्थानीय गायक स्वप्नील जायसवाल ने मेरे घर राम आए हैं… गीत को अपने अनोखे अंदाज में छतीसगढ़ी में गाकर सभी का दिल जीता। शास्त्रीय गायक श्री प्रदीप चौबे एवं टीम की मनमोहक प्रस्तुति तथा गायक अमित ओझा ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल खुशनुमा बनाया।

इसे भी पढ़ें:  SUDARSHAN SETU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे 'सुदर्शन सेतु' ब्रिज के उद्घाटन के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो........ कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, देखें फोटो

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!