AMBIKAPUR: जनदर्शन में आने वाले जरूरतमंद आवेदकों के लिए आवेदन लिखने कलेक्ट्रेट में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध – कलेक्टर

जनदर्शन में मिले 84 आवेदन

कलेक्टर श्री विलास भोस्कर अध्यक्षता में मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में 84 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में मिले आवेदनों में पट्टा बनवाने, विभिन्न भुगतान, सीमांकन, बंटवारा एवं भूमि संबंधित मामलों के आवेदन शामिल रहे। कलेक्टर श्री भोस्कर ने आगामी 15 दिनों की समय सीमा में आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए निराकरण करने और आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आवेदकों को संबंधित आवेदन पर कार्यवाही की जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि सभाकक्ष के बाहर ही आवेदन लिखे जाने की व्यवस्था करें जिससे जरूरतमंद आवेदकों को आवेदन लिखे जाने की निःशुल्क सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आवेदन हस्तलिखित भी प्रस्तुत किया जा सकते हैं। उन्होंने सभी आवेदकों की बातों को गंभीरता से सुना और निराकरण किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमांकन, बंटवारा और नामांकन आदि के प्रकरण नियमित निराकृत किए जाएं, इन्हें लंबित ना रखें।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!