September 11, 2024 7:55 pm

AMBIKAPUR: दिव्यांग बच्चों की देख-रेख के हेतु विकासखंड स्तर पर एक-एक आया/हेल्पर/अटेंडेंट के नियुक्ति का विज्ञापन जारी…………….इस तरह करें आवेदन

जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छ.ग.) ने विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन में कहा गया है की सरगुजा जिला में समग्र शिक्षा के तहत् समावेशी शिक्षा अंतर्गत (IED) मद के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में निर्धारित मानदेय व अवधि तक के लिए हेल्पर / आया / अटेन्डेंट पद पर विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्रों में कार्य पर रखे जाने हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024. तक आमंत्रित किया जाता हैं। इससे संबंधित सम्पूर्ण विवरण जिले के वेबसाइट www.Surguja.gov.in में देखी जा सकती है।

हेल्पर / आया / अटेंडेंट पद के लिए न्यूनतम योग्यता

  • न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण ।
  • स्थानीय बोली का ज्ञान।
  • स्थानीय निवासी को प्राथमिकता।

    नियम एवं शर्ते

    हेल्पर आया, अटेंडेंट का पद वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में निर्धारित अवधि के लिए स्वीकृत है, उक्त अवधि के पश्चात् संबंधित की सेवाएँ स्वतः समाप्त हो जायेगी। इन्हे भारत सरकार द्वारा तय निर्धारित भानदेय पर 10 माह के लिए कार्य पर रखा जावेगा। कार्य पर रखे जाने की अधिकतम अवधि ए.डब्ल्यु.पी. 2024-25 में निहित निर्देशानुसार होगी। तत्पश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग के आवश्यकत्ता के आधार पर एवं चयनित व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, सरगुजा व्दारा लिया जा सकेगा अन्यथा निश्चित अवधि की समाप्ति पर सेवा स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।


    कार्य पर रखे जाने की अवधि में वेतनमान छ.ग. शासन व्दारा स्वीकृत नियमित वेतनमान नहीं होगा, बल्कि भारत सरकार व्दारा अनुशंसित वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट स्वीकृति अनुसार हेल्पर में / आया/अटेंडेंट हेतु प्रतिमाह राशि रू. 6000/- (रू. छै हजार मात्र) मानदेय दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी। सेवा समाप्ति के बाद कर्मचारी को किसी प्रकार का पेशन, भत्ता या अन्य राशि प्रदान नहीं की जावेगी।

    इसे भी पढ़ें:  IND vs SL : श्रीलंका ने भारत को दिया 231 रनों का लक्ष्य...............अब रोहित-कोहली पर सबकी नजर


    उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थाई एवं निर्धारित अवधि के लिए रखा जायेगा। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं करेगा। अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।

    चयनित उम्मीदवार को जिला परियोजना समन्वयक के साथ एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द गाना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी। रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है।


    चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल (10वीं) पास में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बेसिस पर होगा। आवेदित पद पर कार्यानुभव 10 अंक (एक वर्ष 02 अंक, दो वर्ष 04 अंक, तीन वर्ष 06 अंक चार वर्ष 08 अंक पांच वर्ष 10 अंक) दिया जावेगा एवं साक्षात्कार का 10 अंक निर्धारित होगा। एस.टी./एस.सी. / ओ.बी.सी./ महिला एवं अन्य के लिए आरक्षण प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा एवं आयु सीमा में छूट शासकीय नियमानुसार ही होगा।


    चयनित उम्मीदवार को अस्थाई कार्यादेश जारी किया जावेगा पत्र प्राप्त होने के तुरंत ही निर्धारित अवधि में कर्तव्य में शामिल होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी। अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेगे।


    समग्र शिक्षा कार्यालय अम्बिकापुर डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा कोई आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् स्वीकृत या मान्य नहीं किया जायेगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई टी.ए./डी.ए. देय नहीं होगा। कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापिस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने / चयनित / कार्यरत् व्यक्ति का कार्य संतोषप्रद न होने / किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन / अपील मान्य नहीं होगा। विवाद की स्थिति में सम्पूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।

    इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: आज मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में लगाएंगी जोर................लक्ष्य की नजरें होगी सेमीफाइनल पर


    आवेदक के हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण की अंक सूची में अंकित जन्म तिथि मान्य किया जावेगा। निवास प्रमाण पत्र तथा रोजगार कार्यालय द्वारा जारी जीवित पंजीयन एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र / दस्तावेज फार्म के साथ जमा करना होगा। 16 आवेदक की आयु दिनांक 22.07.2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग व्दारा जारी नियम लागू होगा।


    शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जावेगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज पेपर में किया जावे तथा पासपोर्ट कलर फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदक को लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में आवेदित पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पत्ता आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए।


    आवेदक आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा अम्बिकापुर कार्यालय में स्वय उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कूरियर माध्यम से भेज सकता है। आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024 को शाम 05 बजे तक जिला परियोजना कार्या., समग्र शिक्षा, कम्पोजिट बिल्डिंग रूम नं.64 (कलेक्ट्रेट कैम्पस), अम्बिकापुर, सरगुजा (छ.ग.) में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना बाहिए इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।


    उक्त पद हेतु चयनित उम्मीदवारों को कार्य पर पूर्णतः अस्थाई रूप से रखा जावेगा। कार्य अच्छा पाये जाने की स्थिति में कार्य की आवश्यकता के आधार पर सेवा अवधि में वृद्धि किया जा सकेगा। कार्य पर रखे गये व्यक्ति को बिना कारण बताये कभी भी उनकी सेवा समाप्त की जा सकेगी। दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का मानदेय दे कर सेवा समाप्त की जा सकेगी।

    इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 02 अगस्त 2024 का पंचांग…..........दुर्लभ संयोग में श्रावण शिवरात्रि आज………पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

    दिव्यांग बच्चों की देख-रेख के हेतु विकासखंड स्तर पर एक-एक आया/हेल्पर/अटेंडेंट के नियुक्ति का विज्ञापन


    इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


    क्या आपने इसे पढ़ा:

    error: Content is protected !!