AMBIKAPUR: जिले में आवास मित्र के 171 पदों के लिए निकला विज्ञापन……………..जानिए क्या है योग्यता…………….और कैसे करना होगा आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र व समर्पित मानव संसाधन की सेवाएं ली जानी है। ये मार्गदर्शिका अनुरूप हितग्राहियों के तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि इस संबंध में जनपद पंचायतों के प्रत्येक क्लस्टर में ’आवास मित्र व समर्पित मानव संसाधन की सेवायें लिए जाने हेतु कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, अम्बिकापुर में 20 सितम्बर 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जिसमें जनपद पंचायत अम्बिकापुर में 48, लखनपुर में 35, उदयपुर में 19, लुण्ड्रा में 17 बतौली में 07 सीतापुर में 24 एवं मैनपाट में 21, आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की संख्या निर्धारित की गई है।
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या पंजीकृत स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से विहित नियमों एवं शर्तों के अनुरूप 20 सितम्बर 2024 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।
योजना अंतर्गत ’आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला सरगुजा के वेब साइट www.surguja.nic.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा एवं जिला अंतर्गत समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।