AMBIKAPUR: प्रेरणा आईटीआई में प्रवेश हुआ आरंभ…………..इन तीन ट्रेड में ले सकते है प्रवेश
प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जो सुभाषनगर अंबिकापुर में स्थित है यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं, जिसका लक्ष्य भारत सरकार की शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं पिछड़ावर्ग जाति बहुल अंचल में तकनीकी व्यवसाय का प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। जिससे देश – प्रदेश और अंचल के उद्योगों में लगने वाले कुशल एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों की पूर्ति की जा सके। साथ ही व्यक्तियों को इस प्रकार की प्रशैक्षणिक योग्यता प्रदान कराना इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य हैं, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कौशल युक्त व्यक्ति अपना स्वतः का लघु उद्योग स्थापित कर स्वालंबी बन सके।
संस्थान मे वर्त्तमान में तीन ट्रेड हैं संचालित
- इलेक्ट्रीशियन
- फिटर
- कोपा (Computer Operator and Programming Assistant )
प्रवेश हेतु आवेदन एवं संस्था सम्बंधित जानकारी के लिए www.prernaiti.in वेबसाइट को देखे