SURGUJA: आज जिले में सुशासन दिवस का होगा भव्य आयोजन…………सभी अटल चौकों में होंगे विविध कार्यक्रम………..शाम को “अटल संध्या“ का होगा आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज 25 दिसम्बर के अवसर पर सुशासन दिवस पर जिले में विविध आयोजन होंगे। राज्य शासन के निर्देशनुसार सुशासन दिवस की शुरूआत सुबह 10ः00 बजे जिले के समस्त अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगी। जिसके पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा।सुशासन दिवस के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
सुशासन दिवस की संध्या पर “अटल संध्या“
सुशासन दिवस पर अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में संध्या 05ः00 बजे “अटल संध्या“ पर अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अम्बिकापुर के विधायक श्री राजेश अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो आसन्न होंगे।