September 13, 2024 9:45 am

AMBIKAPUR: सैनिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन………..प्राचार्य कर्नल रीमा द्वारा राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ किया गया ध्वजारोहण


सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के क्रम में इस वर्ष परिसर में निवासरत स्टाफ और सामान्य कर्मचारियों के नन्हें बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता तथा नृत्य और गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रविवार की 11 अगस्त को इन बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सोमवार 12 अगस्त को नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12 अगस्त को ही सामान्य कर्मचारियों के लिए वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। सामान्य कर्मचारियों की विजेता टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से निर्मित केक काटकर विजय की खुशियाँ मनाई। उक्त प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्राचार्य महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ कर्तव्य भावना के साथ उत्तम कार्य करने के लिए स्कूल के दो सामान्य कर्मचारियों श्री पी सी दास एवं उमेश टोप्पो को तथा शिक्षण कार्य में उत्कृष्टता के लिए स्कूल के दो शिक्षकों श्री दीपांकर तिवारी तथा श्री प्रकाश तिवारी को प्राचार्या द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस वर्ष स्कूल के परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती थीं। मुख्य अतिथि महोदया के आगमन पर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की यशस्वी परंपरा के अनुसार दो घुड़सवार कैडेटों ने मुख्य अतिथि की अगवानी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया द्वारा राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वाजारोहण के पश्चात सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कैडेटों ने शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। इस वर्ष परेड का नेतृत्व स्कूल कैडेट वाइस कैप्टन अंश सिन्हा ने किया। मार्चपास्ट का एक अन्य आकर्षण स्कूल के कक्षा छठवीं के कैडेटों का मार्चपास्ट रहा। कक्षा छः के नन्हें कैडेटों को तीन कंपनियों अल्फा, बीटा और चार्ली में बांटा गया था। इन कैडेटों के जोश और हौसलों ने जमकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

इसे भी पढ़ें:  BALRAMPUR: जिला मुख्यालय में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी.................... हर्ष उमंग के साथ मनाया गया आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस

इसके पश्चात कैडेट मयंक ने हिंदी में एवं कैडेट योषित साहू ने अंग्रेजी में अवसरानुकूल देशभक्तिपूर्ण भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों को जोश एवं उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर कैडेट श्रुजल सूर्यवंशी ने देशभक्ति से सराबोर ‘तेरी मिट्टी में मिल जावाँ’ प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की खुशियों में चार चाँद लगाते हुए सैनिक स्कूल की परेड टीम ने पी जी ग्राउण्ड में आयोजित एनसीसी परेड प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीता। इस परेड प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया था। प्राचार्य महोदया ने परेड कमांडर स्कूल एनसीसी अंडर ऑफिसर कैडेट सिद्धार्थ कुमार तथा एनसीसी प्रशिक्षक हवलदार महादेव कुंडू समेत समस्त एनसीसी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाइयाँ दीं। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी प्राप्त करने में हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है तथा उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन एवं वर्तमान में आजादी के संदर्भ को रेखांकित किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा दृढ़ निश्चय कर्तव्य भावना एवं देशभक्ति द्वारा ही की जा सकती है।

इस अवसर पर उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) पी श्रीनिवास, समस्त अध्यापकगण, प्रशासनिक कर्मचारी, आमंत्रित अभिभावकगण एवं कैडेट उपस्थित रहे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!